शिवपुरी।शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सामने से आ रहे लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि लोडिंग वाहन पलट गया और चालक के गले की आहार नली में सरिया घुस गया। घायल चालक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृजेश शर्मा (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम बरेला (चौकी खोड़, थाना भौंती), दोपहर करीब 2 बजे लोडिंग वाहन से सामान लेने वीरा जा रहे थे। जैसे ही वह खड़ेला पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक MP04EB9233) ने वाहन को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक नशे में धुत था और टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसे में लोडिंग वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पलट गया। चालक बृजेश शर्मा के गले में सरिया जा घुसी, जिससे उनकी आहार नली क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा हाथ-पैर फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायल को तुरंत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।