Home Crime news नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, पिता को बेरहमी से पीटा; न्याय न मिलने...

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, पिता को बेरहमी से पीटा; न्याय न मिलने पर परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के चक्क भडौता गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस पर सही कार्रवाई न करने और आरोपियों को गांव के सरपंच का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है। न्याय न मिलने पर छात्रा ने अपने परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय गांव के ही एक युवक ने छात्रा को जबरन रोका और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब आरोपी छात्रा को झाड़ियों की ओर खींचने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी चीख सुनकर उसके पिता मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी युवक के परिजन भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर छात्रा के पिता को लाठियों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उनके दोनों हाथ और दोनों पैर टूट गए। हमलावर उन्हें मृत समझकर मौके से फरार हो गए। घायल पिता का इलाज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में चल रहा है।
पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत कोलारस थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ सिर्फ सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। छात्रा का आरोप है कि एफआईआर में जिन पांच लोगों के नाम थे, उन्हें जानबूझकर हटा दिया गया है। उसने यह भी आरोप लगाया कि गांव के सरपंच शिव सिंह गुर्जर का आरोपियों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण पुलिस उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने से बच रही है।
छात्रा ने बताया कि उसके पिता ही खेती-किसानी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते हैं और घर में कमाने वाले वह अकेले व्यक्ति हैं। उनके घायल हो जाने के बाद पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में है।
पीड़िता ने एसपी को सौंपे आवेदन में चेतावनी दी है कि यदि उसे और उसके परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह अपनी मां और बहनों के साथ आत्महत्या कर लेगी। उसने साफ तौर पर कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी आरोपी, उन्हें संरक्षण देने वाले जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी होंगे।
कोलारस पुलिस ने इस मामले में नाबालिक युवक, रघुराज लोधी, बिन्दराज लोधी, खैरु लोधी, सरवन लोधी, हल्के लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।