Home Crime news करैरा वन परिक्षेत्र में दो अवैध आरामशीनें जब्त, प्रकरण दर्ज

करैरा वन परिक्षेत्र में दो अवैध आरामशीनें जब्त, प्रकरण दर्ज

शिवपुरी। वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र करैरा में अवैध रूप से संचालित दो आरामशीनों के खिलाफ वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप वनमंडलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के नेतृत्व में कार्रवाई के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें वन परिक्षेत्राधिकारी लक्ष्मण मीना, उड़नदस्ता प्रभारी तुलसीराम चोपड़ा, परिक्षेत्र सहायक अमोला (उत्तर) अनिल धाकड़, अन्य वनकर्मी और पुलिस बल शामिल थे।
टीम ने सबरेंज अमोला उत्तर के ग्राम छितरी में छापा मारा, जहां शिवराज पुत्र लखनसिंह विश्वकर्मा और पप्पू पुत्र देवलाल बाढ़ई द्वारा अवैध रूप से एक-एक आरामशीन संचालित पाई गईं। हालांकि, कार्रवाई के दौरान ये दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। पूछताछ में वे आरामशीन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
मौके पर मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त की गई अवैध मशीनों और काष्ठ सामग्री को जेसीबी मशीन की सहायता से उठाया गया। इसके साथ ही परिसर में रखी गई अन्य सभी सामग्री भी जब्त कर ली गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे वृक्षों की अवैध कटाई से बचें, वन संपदा की रक्षा करें और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दें।