बैराड़, शिवपुरी: शिवपुरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति के सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाने के आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 26 जुलाई 2025 को थाना बैराड़ क्षेत्र के जय माई मेडिकल स्टोर के सामने पोहरी-मोहना रोड पर हुई। आरोपियों, कुलदीप रावत और छोटू रावत ने पूर्व में हुए किसी झगड़े को लेकर सार्थक गुप्ता नामक व्यक्ति को सरेआम अपमानित किया। कुलदीप रावत ने अपना जूता उतारकर सार्थक गुप्ता से कहा कि वह उसे सिर पर रखकर माफी मांगे, तभी वे उसे छोड़ेंगे। दबाव में आकर सार्थक गुप्ता ने कुलदीप रावत का जूता अपने सिर पर रखकर दोनों से माफी मांगी।
पुलिस के अनुसार, कुलदीप रावत और छोटू रावत ने सार्वजनिक स्थान पर धार्मिक, मूलवंशीय और जातीय सौहार्द को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर लोक शांति भंग की है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, शिवपुरी पुलिस ने इसका संज्ञान लिया।पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए जा रहे निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के नेतृत्व में बैराड़ पुलिस ने तत्काल इस मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी बैराड़, निरीक्षक रविशंकर कौशल ने प्रकरण में आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत पुत्र सुल्तान रावत, निवासी भदेरा को आज 27 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल (थाना प्रभारी बैराड़), उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, आर. 150 अतरसिंह रावत, आर. 875 ज्ञानसिंह रावत और आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।