Home Editor's Pick युवक टुंडा भरका में पानी के तेज बहाव में बहा, सैलानियों ने...

युवक टुंडा भरका में पानी के तेज बहाव में बहा, सैलानियों ने बचाई जान

शिवपुरी। माधव टाइगर रिजर्व स्थित पर्यटक स्थल टुंडा भरका में रविवार शाम एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि, वहां मौजूद सैलानियों की सतर्कता और सहयोग से उसकी जान बच गई। यह घटना प्रशासन द्वारा जलभराव वाले स्थलों पर जाने की रोक के बावजूद लोगों की लापरवाही को उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे यह घटना हुई। एक युवक टुंडा भरका में नहा रहा था, तभी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक करीब 1-2 किलोमीटर तक पानी में बहता हुआ आया। वहां मौजूद सैलानियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यदि थोड़ी सी भी देरी होती, तो युवक की जान जा सकती थी।

शिवपुरी प्रशासन ने हाल ही में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद, कई लोग इन आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाएं।