शिवपुरी।खबर कोलारस विधानसभा के इमलाउदी गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसमें सो रही महज 5 साल की मासूम सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा न केवल एक मासूम की जान ले गया, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की जमीनी हकीकत पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया।
चाय पीते रहे, मौत दबे पांव आई
इमलाउदी निवासी राजेंद्र जाटव शनिवार सुबह अपने परिवार के साथ घर के बाहर चाय पी रहे थे, जबकि उनकी बेटी सलोनी अंदर गहरी नींद में सो रही थी। अचानक जर्जर कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। शोर सुनकर परिवार और ग्रामीण भागे, मलबा हटाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की सांसें हमेशा के लिए थम चुकी थीं।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोले—मिला होता पक्का घर तो बच जाती जान
हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों का गुस्सा उफान पर है। ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र जाटव ने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली। यदि समय पर सरकारी मदद मिलती और पक्का मकान बन पाता, तो सलोनी आज जीवित होती।
स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पात्र होने के बावजूद कई गरीब परिवारों को आज भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यह घटना सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं, बल्कि नीतियों और जमीनी क्रियान्वयन के बीच की खाई को भी उजागर करती है।
पुलिस जांच जारी
इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।