शिवपुरी।शुक्रवार रात शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब नीलेश लोधी के बाड़े में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी. इस भीषण अग्निकांड में एक गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई. हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और झोपड़ी में सो रहीं नीलेश की दादी, बलिया बाई लोधी (उम्र अज्ञात), को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे हुई. नीलेश लोधी के बाड़े में बनी एक साधारण झोपड़ी में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी तेजी से फैली कि इसने झोपड़ी को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देखकर नीलेश और आसपास के अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया बनी जीवनरक्षक
ग्रामीणों ने अविश्वसनीय साहस और तत्परता का परिचय दिया. उनकी पहली प्राथमिकता झोपड़ी के अंदर सो रही बुजुर्ग बलिया बाई लोधी को सुरक्षित बाहर निकालना था. उन्होंने बिना समय गंवाए बलिया बाई को आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच गई. यह ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया का ही नतीजा था कि एक बड़ा मानवीय नुकसान टल गया.
पशुधन को हुआ भारी नुकसान
बुजुर्ग महिला को बचाने के बाद ग्रामीणों ने पशुधन को बचाने का प्रयास किया. वे एक गाय को तो आग से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश, दूसरी गाय को नहीं बचाया जा सका और वह मौके पर ही जलकर मर गई. बताया जा रहा है कि एक अन्य गाय भी इस अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलस गई है.
आग बुझाने का अथक प्रयास और हजारों का नुकसान
आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बोरवेल की मोटर चलाकर पानी का उपयोग किया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वे आग पर पूरी तरह से काबू पा सके. इस घटना में झोपड़ी के भीतर रखा भूसा, कंडे और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड से परिवार को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है.
आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस को सूचना
फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शॉर्ट सर्किट या अन्य आकस्मिक कारण से लगी हो सकती है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, और वे मामले की जांच कर रहे हैं. इस दुखद घटना से पूरे कुटवारा गांव में शोक का माहौल है.