शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, तेंदुआ थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से बलात्कार के एक विधि विरुद्ध बालक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह गुना भेज दिया है।
दरअसल, थाना तेंदुआ में अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपहृत बालिका की तलाश कर उसे 24.07.2025 को दस्तयाब किया गया। बालिका के बयानों के आधार पर उसने बताया कि एक विधि विरुद्ध बालक ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। इसके बाद प्रकरण में धारा 64(2) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट का इज़ाफ़ा किया गया।
थाना प्रभारी तेंदुआ, उपनिरीक्षक नीतू सिंह धाकड़ ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी विधि विरुद्ध बालक की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 25.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति के आदेश पर आरोपी को बाल सुधार गृह गुना भेज दिया गया है, जहाँ वह वर्तमान में निरुद्ध है।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीतू सिंह धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश यादव, आरक्षक भुवनेश शर्मा, आरक्षक पवन जाट, आरक्षक अनूप जाट, आरक्षक सौरभ पचौरी और आरक्षक मनीषा मुजाल्दे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।