Home Editor's Pick CMHO शिवपुरी ने 4 CBMDO को प्राइवेट प्रैक्टिस न करने के निर्देश...

CMHO शिवपुरी ने 4 CBMDO को प्राइवेट प्रैक्टिस न करने के निर्देश दिए

शिवपुरी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) शिवपुरी ने चार खंड चिकित्सा अधिकारियों (CBMDO) को उनके निजी आवासों पर फीस लेकर मरीजों का इलाज करने के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे तुरंत प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें। इन अधिकारियों में डॉ. सुनील खंडोलिया, डॉ. रोहित भदकारिया, डॉ. एल.डी. शर्मा और डॉ. प्रदीप शर्मा शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लगभग दो साल पहले इन चिकित्सकों को पदोन्नत कर CBMDO बनाया था, जिसका उद्देश्य विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों को सुगम बनाना था। हालांकि, यह सूचना मिली थी कि ये सभी CBMDO अपने निजी आवास पर मरीजों से फीस लेकर उनका उपचार कर रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए, CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने कार्यालयीन पत्र क्रमांक स्था.विज्ञप्त/2005/9469 दिनांक 24 जुलाई 2025 के माध्यम से सभी संबंधित चिकित्सकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करें। साथ ही, उन्हें यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि वे भविष्य में प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं, तो इसके लिए होने वाली किसी भी कानूनी या विभागीय कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
CMHO ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये चिकित्सक शासकीय संस्थानों में मरीजों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार कर सकते हैं। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।