Home Crime news बहू के बचाव में आई सास को दामाद ने पीटा, महिला गंभीर...

बहू के बचाव में आई सास को दामाद ने पीटा, महिला गंभीर घायल

शिवपुरी। जिले में घरेलू हिंसा की एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां अपनी बेटी पर हो रहे अत्याचार का विरोध करना एक मां को भारी पड़ गया। गुस्साए दामाद ने सास पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह घटना देहात थाना क्षेत्र के महलसराय, पुरानी शिवपुरी की है। घायल महिला की पहचान गुड्डी आदिवासी (पत्नी किशन आदिवासी) के रूप में हुई है, जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुड्डी आदिवासी ने बताया कि उसका दामाद अभिषेक आदिवासी शराब और नशे का आदी है। वह अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जब गुड्डी ने इस हिंसा का विरोध किया और बेटी का पक्ष लिया, तो दामाद ने उस पर ही हमला कर दिया।

इस हमले में गुड्डी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।