शिवपुरी।जिले के बड़ी नोहरी कला गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 8 वर्षीय मासूम रितिक आदिवासी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह अपने पड़ोसी दोस्त के साथ शौच के लिए तालाब किनारे गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया।
मासूम के साथ गए बच्चे ने गांव आकर तत्काल घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर रितिक को बाहर निकाला और तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रितिक, राजेंद्र आदिवासी का बेटा था। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।