लुकवासा। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लुकवासा इकाई द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “अभाविप परिचय” रहा, जिसमें संगठन की विचारधारा, कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और अभाविप से जुड़ने की प्रेरणा प्राप्त की। वक्ताओं ने छात्रहित, राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विचार रखे।
कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लुकवासा इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें दीप्ति शर्मा को नगर अध्यक्ष और विशाल रघुवंशी को नगर मंत्री नियुक्त किया गया।
स्थानीय इकाई के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और छात्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।