शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन द्वारा सेवा समर्पण के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। जन्म दिवस के अवसर पर सक्षम जैन सुबह लुधावली गौशाला पहुंचे जहां गौ माता को चारा खिलाकर सेवा की। इसके पश्चात वात्सल्य ग्रह आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपने जन्म दिवस की खुशियां बांटी और बच्चों को लोअर टी-शर्ट भेंट की। सक्षम जैन इसके बाद पशु संरक्षक संघ की गौशाला पहुंचे और वहां भी सेवा की शाम को खेड़ापति मंदिर एवं सिद्धेश्वर मेले में मित्रों द्वारा जन्म दिवस मनाया गया और माधव चौक पर भी कार्यकर्ताओं व मित्रों ने आयोजन कर जन्म दिवस की बधाई दी। इस विशेष अवसर पर उन्होंने पारंपरिक उत्सवों से हटकर जरूरतमंदों की सेवा को प्राथमिकता दी और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।
जन्मदिवस के दिन सक्षम जैन ने स्थानीय वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं निर्धन बस्तियों में जाकर भोजन, वस्त्र और आवश्यक सामग्री का वितरण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर सक्षम जैन ने कहा, “जन्मदिवस आत्मविश्लेषण और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का एक अवसर है। जब तक हम समाज को कुछ लौटाने का प्रयास नहीं करते, तब तक किसी भी उत्सव का वास्तविक अर्थ अधूरा रहता है।”
उनकी इस पहल की स्थानीय प्रशासन, समाजसेवियों और आमजन द्वारा सराहना की गई। सभी ने उनके इस कार्य को प्रेरणादायक बताया और युवाओं को इससे सीख लेने का संदेश दिया।
सक्षम जैन का यह सेवा भाव दर्शाता है कि यदि व्यक्ति चाहे तो किसी भी खास दिन को समाज के लिए खास बना सकता है। उनके इस प्रयास ने जन्मदिवस को महज़ एक व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि सामूहिक सेवा का अवसर बना दिया।