Home Crime news 25 बीघा गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का...

25 बीघा गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,लाखों का नुकसान

शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत केलधार गांव में गुरुवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। बिजली लाइन में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते दो किसानों की खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 25 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी फसल जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रघुवीर सिंह सरदार और भैया लाल धाकड़ के खेतों में हुई। रघुवीर सिंह की 15 बीघा और भैयालाल की 10 बीघा गेहूं की फसल खेत में तैयार खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

इस हादसे में दोनों किसानों को करीब 4 से 5 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।

गौरतलब है कि गांव के पास से गुजर रही बिजली लाइन काफी समय से झूलती हालत और जर्जर हाल में है, जिसकी मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।