शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर प्रशासन ने अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम को गिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपरों को पकड़ा।
तहसीलदार निशा भारद्वाज और राजस्व विभाग की टीम कस्बे के दौरे पर थी। इसी दौरान उन्हें शिवपुरी-श्योपुर हाईवे पर दो डंपर दिखाई दिए। टीम ने तुरंत डंपरों को रोका और उनके दस्तावेजों की जांच की। वजन तौल में दोनों डंपर ओवरलोड पाए गए।
तहसीलदार निशा भारद्वाज मौके पर पहुंचीं
राजस्व विभाग ने दोनों डंपरों को पोहरी थाने में जमा करवा दिया है। इस कार्रवाई की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार निशा भारद्वाज के साथ राजस्व निरीक्षक देवेंद्र जैन और राजस्व विभाग का दल मौजूद था।
सरकारी तालाब के सीमांकन पर विवाद:फुलीपुरा में दंपति ने सरपंच पति से की अभद्रता, एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने दी धमकी