शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ककरवाया की रहने वाली महिला कलावती रावत के साथ भूमि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खेड़ापति कॉलोनी, शिवपुरी निवासी सुरेन्द्र सिंह साहनी ने उनकी आधा बीघा भूमि खरीदने की बात कहकर साजिश रचते हुए दो बीघा भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।
कलावती रावत के अनुसार, उनकी संयुक्त स्वामित्व वाली कृषि भूमि सर्वे नं. 292, रकबा 2.1500 हेक्टेयर ग्राम ककरवाया, तहसील शिवपुरी में स्थित है। इस भूमि में से उनका हिस्सा 1/5 भाग है। अपनी नातिनों के विवाह के लिए आर्थिक आवश्यकता के चलते उन्होंने आधा बीघा भूमि बेचने की सहमति दी थी। लेकिन सुरेन्द्र सिंह साहनी ने उन्हें गुमराह करते हुए धोखे से दो बीघा भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उक्त कृषि भूमि के अलावा उनके पास कोई अन्य भूमि नहीं है और इस धोखाधड़ी से उन्हें भारी क्षति हुई है।
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और उन्हें उनकी भूमि वापस मिल सके।













