Home Crime news मड़ीखेड़ा डेम के पास खेत में आग, फसल और तीन बाइक जलकर...

मड़ीखेड़ा डेम के पास खेत में आग, फसल और तीन बाइक जलकर राख

शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डेम के पास धमकम गांव में शुक्रवार को एक किसान के खेत में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बीघा गेहूं की फसल, तीन बाइक, एक झोपड़ी और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान लक्ष्मण सिंह पवैया और उनके बटाईदार को भारी नुकसान हो चुका था।

आग लक्ष्मण सिंह पवैया के खेत में लगी थी, जहां बटाईदार ने झोपड़ी बनाकर डेरा डाला था। आग में बटाईदार की झोपड़ी, उसकी बाइक और दो मजदूरों की बाइक पूरी तरह जल गईं।