Home Editor's Pick सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर क्षत्रिय महासभा के...

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर क्षत्रिय महासभा के द्वारा विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन कर, राज्यसभा से वर्खास्तगी की मांग

शिवपुरी। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में देश के गौरव राणा सांगा के विरुद्ध दिए गए बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी के विरोध में क्षत्रिय महासभा, जिला शिवपुरी ने उनकी सदन से वर्खास्तगी की मांग उठाई है।

मंगलवार, 25 मार्च की शाम 5 बजे महाराणा प्रताप चौक पर महासभा के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद रामजी लाल सुमन के पुतले को पहले चप्पलों से पीटा गया, फिर आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुतले को पैरों तले कुचलकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इतिहास के महान योद्धा राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सांसद रामजी लाल सुमन को जल्द ही सदन से निष्कासित नहीं किया गया और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने राणा सांगा अमर रहें, रामजी लाल सुमन माफी मांगो जैसे नारे लगाए। सभा में मौजूद वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह की बयानबाजी दोबारा की गई तो देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इनका कहना
हमारे क्षत्रिय समाज के वीर शिरोमणि राणा सांगा क़ो लेकर जो सपा सांसद के द्वारा अभद्र बयान दिया गया है उसका हम विरोध करते हैं। और मांग करते हैं कि रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता निरस्त की जाए। नहीं तो क्षत्रिय करणी सेना समूचे देश में आंदोलन करेगी।

अभिषेक रघुवंशी क्षत्रिय करणी सेना संभागीय अध्यक्ष