Home Crime news कुम्हर्रा गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, 6-7 बीघा की...

कुम्हर्रा गांव में गेहूं की फसल में लगी आग, 6-7 बीघा की फसल जलकर हुई नष्ट

पिछोर। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुम्हर्रा में मंगलवार को अचानक आग लगने से किसान हेमराज लोधी की 6-7 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत में कुछ फसल कटी पड़ी थी और कुछ खड़ी थी, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गई।

किसान हेमराज लोधी ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।

इस हादसे से किसान हेमराज लोधी को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित किसान को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।