शिवपुरी। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश द्वारा कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक दिए जा रहे हैं । उक्त क्रम मे जिला शिवपुरी से कोरोना काल मे पदस्थ रहे सेवानिवृत हो चुके एसडीओपी अजय भार्गव एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया गया था। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अजय भार्गव एवं देवेन्द्र सिंह कुशवाह को एसपी कार्यालय मे आमंत्रित कर कर्मवीर योद्धा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, सूबेदार स्टेनो अशीष पटेरिया उपस्थित रहे।
Home Editor's Pick एसपी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत एसडीओपी...