शिवपुरी शहर में होली का उत्साह चरम पर है। हर गली-मोहल्ले में रंग और गुलाल की बौछार देखने को मिल रही है। गुरुवार रात होलिका दहन के साथ शुरू हुआ यह रंगोत्सव अब पूरे जोश के साथ जारी है। , करैरा कस्बे के घरयाली मोहल्ले से होली का एक अनोखा दृश्य सामने आया। यहां युवाओं ने एक जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लिटाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली। होली के इस अनोखे अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होली के इस उल्लास में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भी अपने निवास पर होली मनाई और “जय जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकड़” गाने की प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं, पुलिस विभाग ने भी अपनी पारंपरिक होली का आयोजन किया, जिसमें एसपी अमन सिंह राठौड़ पुलिसकर्मियों के साथ रंगों में सराबोर नजर आए।
एसपी की होली: ढोल-ताशों के साथ पुलिस परेड ग्राउंड तक निकली रंग यात्रा
होली के अवसर पर पुलिसकर्मी और अधिकारी एसपी को लेने उनके बंगले पर पहुंचे। वहां से पुलिस कप्तान को खुली जिप्सी में बैठाकर ढोल-ताशों के साथ रंग और गुलाल उड़ाते हुए पुलिस परेड ग्राउंड तक लाया गया। इसके बाद पुलिस की होली का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान एडिशनल एसपी संजीव मुले, जिले के सभी एसडीओपी, शहर के थानों का स्टाफ और पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने खुद पुलिसकर्मियों के साथ रंग खेला और होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी भी शामिल हुए और सभी के साथ रंगों में सराबोर हो गए।
करैरा में निकाली ‘जिंदा आदमी की अंतिम यात्रा’, वीडियो हुआ वायरल
इधर, करैरा कस्बे के घरयाली मोहल्ले से होली का एक अनोखा दृश्य सामने आया। यहां युवाओं ने एक जिंदा व्यक्ति को अर्थी पर लिटाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली। होली के इस अनोखे अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिवपुरी में होली का यह रंग उत्सव रंग पंचमी तक जारी रहेगा। शहरभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है, और हर ओर रंग-गुलाल की मस्ती देखने को मिल रही है।