Home Editor's Pick साहब 29 अप्रैल क़ो है बेटी की शादी,सहकारी बैंक बापस नहीं लौटा...

साहब 29 अप्रैल क़ो है बेटी की शादी,सहकारी बैंक बापस नहीं लौटा रहे पैसे, पिता ने पैसे बापस कराने लगाई कलेक्टर से गुहार

शिवपुरी जिले के चिन्नौदी गांव के किसान हरगोविंद विश्वकर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने सहकारी बैंक में एक लाख तीस हजार रुपए जमा किए थे। अब बैंक इस राशि को लौटाने से इनकार कर रहा है।

हरगोविंद ने जनसुनवाई में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी बेटी की शादी 29 अप्रैल को तय हुई है। चैत्र नवरात्रि में टीका कार्यक्रम होना है। इसके लिए उन्होंने कई बार बैंक से संपर्क किया।

हरगोविंद ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर समय पर पैसा नहीं मिला तो बेटी की शादी टूट सकती है। उन्होंने धीरे-धीरे यह राशि बैंक में जमा की थी। अब वे चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी जमा राशि वापिस दिलवाए, ताकि वे शादी की तैयारियां कर सकें।