Home Crime news 5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों...

5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से किसान अशोक पाल के 5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग किस कारण से लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना से किसान को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

आग की लपटें उठती देख गांव के लोगों ने तुरंत पोहरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

किसान अशोक पाल का कहना है कि इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन इस हादसे ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।