शिवपुरी। शिवपुरी के करैरा थाने में एक युवक ने गैंगस्टर स्टाइल में रील बनाकर पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी विनोद छावई के अनुसार, एक मारपीट के मामले में एक नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने आया था। इस दौरान उसका भाई कर्नल परिहार (20) वीडियो बनाने लगा। आरोपी ने थाने के अंदर पुलिसकर्मी से कागजों पर साइन करवाते हुए रील बनाई, जिसमें बैकग्राउंड में विवादित गाना “हम पर चले मुकदमे, केस पर, जेल में हम न टिकते हैं” बजाया गया था।
आरोपी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, जिसमें वह खुद को बड़े अपराधी की तरह पेश कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद करैरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खैराघाट निवासी आरोपी कर्नल परिहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।