Home Crime news नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने किया सुसाइड:जहर खाकर दी जान; कई...

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने किया सुसाइड:जहर खाकर दी जान; कई दिनों से था फरार, 5 हजार रुपए का था इनाम

शिवपुरी। शिवपुरी में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। दिसंबर माह में कल्लू कुशवाह एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बैराड़ पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

शनिवार रात सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धौलागढ़ फाटक के पास आरोपी ने सल्फास खा लिया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।