Home Editor's Pick 68 केन्द्रों पर 20 हजार 510 परीक्षार्थियों ने हल किया हाईस्कूल के...

68 केन्द्रों पर 20 हजार 510 परीक्षार्थियों ने हल किया हाईस्कूल के संस्कृत का प्रश्रपत्र

शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में गुरूवार को 68 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के संस्कृत विषय का प्रश्रपत्र आयोजित किया गया। सुबह 9 बजे से 12 बजे की पाली में आयोजित इस परीक्षा में जिलेभर में कुल 21 हजार 432 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 20 हजार 510 परीक्षा में शामिल हुए। विभागीय व प्रशासनिक उडऩदस्तों ने परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थित संचालित मिली और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्कृत की परीक्षा में कुल 922 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे जिनमें सबसे ज्यादा 215 पोहरी में, 192 पिछोर, 148 शिवपुरी, 93 कोलारस, 73 नरवर, 48 खनियांधाना, 109 करैरा व 44 परीक्षार्थी बदरवास के केन्द्रों पर गैरहाजिर थे। गुरूवार को 12 वी के ड्राइंग एण्ड डिजाइन विषय का भी प्रश्रपत्र निर्धारित था, लेकिन जिले में उक्त विषय में कोई भी परीक्षार्थी नामांकित नहीं है। अब 10 मार्च को 10 वी के महत्वपूर्ण गणित विषय का प्रश्रपत्र आयोजित होगा जबकि 7 मार्च को 12 वी के भूगोल सहित चार विषय की परीक्षा होनी है।

डीईओ ने शहर तो डीपीसी ने मगरौनी में परखी परीक्षा
विभागीय उडऩदस्ते संस्कृत के प्रश्रपत्र के दौरान भी सक्रिय रहे। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने शिवपुरी शहर के उमावि सदर बाजार, अनुदान प्राप्त व्हीटीपी उमावि, आईपीएस झींगुरा, उमावि आदर्शनगर पुरानी शिवपुरी सहित उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 व उमावि क्र. 2 का निरीक्षण किया। जबकि डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने नरवर क्षेत्र के उमावि मगरौनी सहित उमावि सीहोर व करही परीक्षा केन्द्र का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ एपीसी अतरसिंह राजौरिया भी मौजूद रहे। इधर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने पोहरी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीम ने मॉडल उमावि पोहरी, कन्या उमावि, गोंसालो गार्सिया स्कूल, पोहरी पब्लिक स्कूल सहित बैराड़ के सिद्धेश्वर उमावि, शा.उमावि सहित विजयानंद उमावि केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं भी कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया।