Home Crime news गाल घोंटकर जहर खिलाकर की हत्या, पुलिस ने किया आत्महत्या का मामला...

गाल घोंटकर जहर खिलाकर की हत्या, पुलिस ने किया आत्महत्या का मामला दर्ज, एसपी से शिकायत

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में एक किसान की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के बेटे गंगाराम पाल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके ही परिवार के सदस्यों ने उसके पिता पातीराम पाल की हत्या कर दी, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए दुष्प्रेरण की धाराओं में केस दर्ज किया है।

गंगाराम पाल के अनुसार, 1 मार्च को उसके पिता खेत पर पानी देने गए थे, जहां उसके ही परिवार के सदस्य नवल पाल, रामसेवक पाल और अरुण पाल से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने पहले उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की और फिर जबरन फसल में डालने वाली जहरीली दवा उनके मुंह में डाल दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए आरोपियों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गंगाराम का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है और आरोपियों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अब अवैध हथियारों के साथ खुलेआम घूम रहे हैं और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

गंगाराम पाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।