Home Editor's Pick शहर की कॉलोनी में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे प्रभारी मंत्री

शहर की कॉलोनी में लोगों की समस्या सुनने पहुंचे प्रभारी मंत्री

शिवपुरी।प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी शहर की संजय कॉलोनी पहुंचकर निरीक्षण किया। इससे पहले भी जब प्रभारी मंत्री शिवपुरी दौरे पर आए, तब उन्होंने शहर के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया और नगरवासियों से संपर्क किया। उन्होंने लोगों से चर्चा कि किसी को कोई समस्या तो नहीं है। योजनाओं के बारे में पूछा। स्कूल, आंगनबाड़ी के बारे में जानकारी ली और साफ सफाई, पानी और बिजली जैसी आधारभूत समस्याएं थीं उसके संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया था।
गुरुवार को जब प्रभारी मंत्री शिवपुरी के भ्रमण पर आए, तब उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फिर से शहर का निरीक्षण किया। संजय कॉलोनी में पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की और कहा कि जन सेवा ही मेरा कर्तव्य है। मेरा यही उद्देश्य है कि जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूं। उन्होंने साफ सफाई पानी की समस्या को लेकर मौके पर उपस्थित नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए हैं। बिजली संबंधी समस्या के निराकरण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।