Home Editor's Pick डेंगू बुखार से CRPF जवान की मौत,सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई

डेंगू बुखार से CRPF जवान की मौत,सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई

शिवपुरी। जिले के खोड़ में रहने बाले सीआरपीएफ के जवान की डेंगू बुखार के चलते भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में निधन हो गया।छत्तीसगढ़ के बीजापुर डिस्ट्रिक्ट में नक्सलाइट एरिया कि सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार को शव क़ो जवान के पैतृक गांव लाया गया। यहां अंतिम संस्कार से पहले सीआरपीएफ जवानों ने शस्त्र झुककर सलामी दी।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के खोड़ क़स्बा निवासी अतीक अहमद खान पुत्र कदीर अहमद खाना हवलदार सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर डिस्ट्रिक्ट में नक्सलाइट एरिया में सेवा दे रहे थे। सात- आठ दिनों पहले उन्हें बुखार आया था इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था यहां सेहत में सुधार नहीं होने और डेंगू बुखार के लक्षण पाए जाने इलाज चल रहा था। जहा आज उनकी डेंगू बुखार कि चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
पुरे सैनिक सम्मान के साथ अतीक अहमद खान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले सीआरपीएफ के जवानों ने शास्त्र झुककर सलामी दी।