Home Editor's Pick परिसीमन के आधार पर जिला मुख्यालय के ग्राम बीरा की तहसील पिछोर...

परिसीमन के आधार पर जिला मुख्यालय के ग्राम बीरा की तहसील पिछोर की जगह शिवपुरी की जाए,कलेक्टर से की मांग

शिवपुरी।खबर जिला मुख्यालय के ग्राम बीरा की है जहां लंबे समय से परेशान ग्राम पंचायत वासियों द्वारा उक्त ग्राम बीरा जोकि मुख्यालय की तहसील पिछोर के अंतर्गत आती है के विस्थापन की मांग उठाते रहे है, उसी संदर्भ में आज भाजपा नेता शिवम् दुबे ने जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी के साथ बैठक कर उक्त मुद्दे पर आवेदन सौंपा जिसमें उल्लेख किया कि ग्राम बीरा जोकि शिवपुरी विधानसभा के अंतर्गत आता है एवं जिला मुख्यालय से ग्राम की दूरी लगभग 42 किमी है चूंकि ग्राम की आर्थिक एवं व्यापारिक स्तर पर जिला मुख्यालय पर निर्भर है जिससे पिछोर केवल शासकीय योजनाओं एवं कार्यों हेतु ही जाना पड़ता है जिससे काफी परेशानी आती है,इस पूरे विषय पर जिलाधीश द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।