शिवपुरी के बैराड़ में स्थित लॉर्ड लखेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर के सामने अपनी समस्याएं रखी। छात्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने उनका परीक्षा केंद्र 30 किलोमीटर दूर पोहरी के सीएम राइज स्कूल में बना दिया है, जिससे उन्हें और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
स्कूल से कक्षा 10वीं के 268 और 12वीं के 304 विद्यार्थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकांश छात्र आसपास के गांवों से आते हैं, जिनके लिए पोहरी तक की दूरी 30 से 50 किलोमीटर तक हो जाएगी। छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनका परीक्षा केंद्र विद्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाए।
स्कूल पर बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के आरोप जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, पिछले वर्ष इस स्कूल प्रबंधन पर बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के आरोप लगे थे। इसी कारण इस वर्ष विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा केंद्र को दूर स्थानांतरित किया है।