शिवपुरी – खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भेड़ फॉर्म से है जहा दो लोगो ने बकरा बेचने के लिए अपने संपर्क के एक व्यापारी को बुलाया और बताया कि हमारे पास दो बकरे है जिनको बेचना है जब व्यापारी उनके बताए हुए स्थान पर पहुंचा तो बकरों को देखकर व्यापारी ने बोला की यह बकरे तो चोरी के है और चोरी के बकरो को हम नही खरीदते जिस पर बकरे बेचने वाले लोगो ने व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार
तौफीक कुर्रेशी पुत्र धनीराम कुरेंशी उम्र 34 साल निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने अपने छोटे भाई सद्दाम कुरैशी के साथ थाना जाकर बताया कि दिनांक 03.02.25 के दिन 12.30 बजे में और मेरा भाई बकरा लेने के लिये सूर्या होटल के पास गये थे. वहाँ पर रहने वाले चन्द्रभान जाटव और राजू जाटव मिले और हमे बकरा दिखाने भेड फार्म के पास ले गये और बकरा दिखाया तो मेरे भाई सद्दाम कुरैशी ने उनसे बोला कि इस बकरे को मैं नहीं लुगा ये बकरा मुझे चोरी का लग रहा है, इसी बात पर से चन्द्रभान जाटव और राजू जाटव ने सद्दाम कुरैशी को गाली देने लगा,मना किया तो चन्द्रभान जाटव ने लकड़ी के फट्टे से मारपीट शुरू कर दी जिससे सद्दाम के यहां चोट आ गई साथ ही राजू जाटव ने हाथ में लिये कुल्हाड़ी से मारपीट की जिससे सद्दाम को सिर में दो जगह पर चोट आई घटना की पूरी जानकारी सद्दाम और उसके भाई ने देहात थाने में दर्ज कराई जिसके बाद सद्दाम को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया फिलहाल सद्दाम का उपचार जारी है