Home Editor's Pick राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल का संचालक कर रहा छात्रा को प्रताड़ित,कलेक्टर से...

राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल का संचालक कर रहा छात्रा को प्रताड़ित,कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी- शिवपुरी जिले मगरौनी कस्बे में स्थित राजेंद्र मेमोरियल स्कूल संचालक स्कूल में पढने वाले स्टूडेंट को प्रताड़ित कर रहा है। स्टूडेंट के पिता जो कैंसर पीड़ित है आज शिवपुरी जनसुनवाई में पहुंचे थे और कलेक्टर शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा ।

जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार बंसल पुत्र ख्यालीचंद बंसल निवासी मगरौनी ने बताया कि उनके बेटे कृष्णा बंसल की मारपीट कक्षा 9 व 10 के बच्चों ने की थी जिसकी शिकायत मेरे पुत्र ने स्कूल के संचालक से की तो स्कूल के संचालक बउिल्ला खान के बेटे वसीम खान के द्वारा मेरे पुत्र की मारपीट कर दी थी जिसकी शिकायत थाना नरवर में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गयी थी।

इस मामले के बाद से ही मेरे पुत्र कृष्णा बंसल को स्कूल संचालक द्वारा आये दिन परेशान किया जा रहा है उसे हीन भावना से देखा जा रहा है तथा उसे स्कूल के अन्य बच्चों से दूर रखा जाता है तथा टी.सी. काटने की धमकी दी जा रही है तथा तरह तरह से बाते कर व कई प्रकार की धमकियां दी जा रही है। जिस कारण मे और मेरा पुत्र काफी परेशान है।

मैने अपनी इस समस्या से 17 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर को एक आवेदन के माध्यम से बताया था लेकिन डीईओ साहब ने अभी तक स्कूल पर कार्रवाई नहीं की है। आवेदन कर्ता ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है उसको को बार बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर से गुहार लगाते हुए स्कूल संचालक के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।