Home Crime news सीहोर पुलिस के द्वारा 315 बोर के देशी कट्टे सहित 1 जिंदा...

सीहोर पुलिस के द्वारा 315 बोर के देशी कट्टे सहित 1 जिंदा राउंड के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र से जहाँ एक आरोपी क़ो 315 बोर का देशी कट्टा सहित 01 जिंदा राउंड के साथ आरोपी क़ो गिरफ्तार किया हैं।

जानकारी के मुताबिक सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया मुखिबर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पटेरी तिराहा रोड पर कट्टा लेकर वारदात करने की नीयत से खडा है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सीहोर हमरही फोर्स के साथ पटेरी तिराहा रोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बल्ली उर्फ हरनाम पुत्र गुलाब सिंह रावत उम्र 44 साल निवासी ग्राम गोघारी थाना बडौनी जिला दतिया का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो कमर मे दायी तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला एवं पेन्ट की दाहिनी जैब मे एक 315 बोर का जिंदा रौन्ड मिला उक्त व्यक्ति से हथियार रखने के बारे मे वैध लायसेंस चाहा तो अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया आरोपी का यह कृत्य जुर्म धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक 315 बोर का जिंदा रौन्ड जप्त किया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि. राघवेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, प्रआर 821 बेताल सिंह, आर. 1055 शिवराज, आर. 727 अरूण कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।