Home Crime news 200 करोड़ के घोटाले पर कलेक्टर श्योपुर द्वारा नहीं की जा रही...

200 करोड़ के घोटाले पर कलेक्टर श्योपुर द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

मामला जनपद पंचायत विजयपुर का……

विजयपुर – जनपद पंचायत विजयपुर जिला श्योपुर विभिन्न अनियमितताओं का फेन्द्र बना हुआ है। जनपद पंचायत विजयपुर नियम विरूद्ध फर्जी एवं कूटरचित बिलों का भुगतान कर शासन को करोड़ों रूपये की क्षति पहुंचायी जा रही है। ऐसा ही एक मामला जिसमें एक ही परिवार के व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग 6 फर्मे बनाकर लगभग 200 करोड़ रूपये के कूटरचित बिलों का भुगतान प्राप्त किया है जिसकी शिकायत अशोक कुमार गर्ग द्वारा दिनांक 01/08/2023 को तत्कालीन कलेक्टर श्री संजय कुमार के समक्ष उपस्थित होकर जनसुनवाई में साक्ष्यों सहित प्रस्तुत की थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर की अध्यक्षता एक पाँच सदस्यी जाँच दल का गठन किया गया था। जाँच दल द्वारा शिकायतकर्ता को समक्ष बुलाकर शिकायत की पुष्टि करवायी एवं साक्ष्य लिए। शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों का गहन परीक्षणोपरांत जाँच दल द्वारा जाँच प्रतिवेदन तैयार कर दिनांक 11/12/2024 को कलेक्टर कार्यालय की शिकायत शाखा में जमा कर दिया गया। प्रतिवेदन को जमा हुए एक माह से अधिक समय निकल गया है किंतु कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त प्रतिवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत् उक्त जाँच प्रतिवेदन की प्रति लेने हेतु आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय में दिया गया, जिसके कम में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे यह शंका प्रगट हो रही है कि कहीं न कहीं पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।