Home Editor's Pick DIG और Sp की मौजूदगी मे 8 करोड़ 35 लाख रुपए का...

DIG और Sp की मौजूदगी मे 8 करोड़ 35 लाख रुपए का NDPS का विनष्टीकरण

शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थों का डीआईजी अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर के मौजूदगी में पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में विनष्टीकरण किया गया। जिसमें लगभग 4637 किलोग्राम मादक स्मैक, डोडा चूरा, गांजा आदि का विनष्टीकरण किया गया । शिवपुरी पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थोें के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 75 किलोग्राम डोडाचूरा, 1किलो 396 ग्राम स्मैक, 134 किलोग्राम गांजा एवं 56847 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी कुल कीमत लगभग 8 करोड़ 35 लाख रूपये है।