शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टमाटर तोड़ने जा रहे डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में उतर गई। हादसे में ट्रैक्टर तो पलट गया, लेकिन ट्रॉली नहीं पलटी, जिससे मजदूरों की जान बच गई।
ट्रॉली के सीधी रहने से बड़ा हादसा टला
घटना शनिवार सुबह की है, जब रन्नौद थाना क्षेत्र के श्रीनगर की सहरिया बस्ती से मजदूरों को खरेह गांव स्थित एक कृषि फार्म पर टमाटर तोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था। खरेह-राजापुर रोड पर ड्राइवर का ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क से उतरकर खेत में जा पहुंचा। ट्रैक्टर के पलटने के बावजूद ट्रॉली के सीधी रहने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि कुछ मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं।
ड्राइवर के मुताबिक हादसा ट्रैक्टर के अगले पहिए का कोई पार्ट टूटने की वजह से हुआ। रन्नौद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।