Home Crime news कच्चे मकान के ऊपर पलटा ट्रक दबने से माँ बेटी की मौत,3...

कच्चे मकान के ऊपर पलटा ट्रक दबने से माँ बेटी की मौत,3 घायल

शिवपुरी – शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले ITBP रोड पर एक ट्रक रोड किनारे बने हुए एक आदिवासी के मकान में घुस गया। इस हादसे में एक महिला सहित एक 12 साल की मासूम दब गई। इस घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और ITBP के जवानों सहित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मकान के मलवे के नीचे दबी महिला और उसकी बच्ची को बहार निकला और तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 3 बजे लहशन से भरा एक ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 9423 गुना की ओर से आ रहा था। ट्रक गुना बाईपास से होते हुए आरटीआई रोड आया और फॉरेस्ट कॉलोनी की बाउंड्रीवाल के पास बने सड़क किनारे बने एक आदिवासी परिवार के मकान में घुस गया और पलट गया। बताया जा रहा है कि मकान में ट्रक के घुसने के बाद पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

हादसे के समय आदिवासी परिवार के 5 सदस्य थे

जानकारी मिल रही है कि घटना के समय आदिवासी परिवार के 5 सदस्य थे। इसमें महिला और उनकी 2 बेटियां एक दामाद और उसका भाई था। इस हादसे में हरकुँवर आदिवासी उम्र 35 साल, बेटी सरोज 12 साल की एक मासूम मकान के छतिग्रस्त हुए मलवे मे दब गई वही। काजल उम्र 24 साल घर में खाना बना रही थी वही उसका पति सरवन उस समय घर मे सो रहा था वही काजल का मामा खाना खा रहा था। मलवे में दबी मॉ बेटी घटना के समय कच्चे बने मकान के सडक की और बने कोने मे ठंड अधिक होने के कारण आग जलाकर ताप रही थी। लेसन से भरा ट्रक इसी कोने मे घुसा था इसलिए यह मॉ बेटी दोनो मकान के मलबे में दब गई। वही इस हादसे मे काजल के पैरो मे चोटे आई है उसके पति और मामा सुरक्षित है।

घटना के बाद 2 क्रेन पहुंची घटना स्थल पर

इस घटना की सूचना मिलने के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल ट्रक को मकान से हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया,लेकिन एक क्रेन से ट्रक नही हटा इस कारण दूसरी क्रेन को तत्काल मौके पर बुलाया गया था। क्रेनो ने इस ट्रक का मकान से हटाया।

5 एंबुलेंस और 3 थाने की पुलिस पहुंची मौके पर

जानकारी मिल रही है कि इस घटना के बाद 5 एंबुलेंस मौके पर पहुच गई थी। सबसे पहले ट्रक के कांच तोड़कर ड्राइवर क्लीनर को निकाला गया। घायल ड्राइवर और क्लीनर को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।

आईबीपी के जवानो ने किया रेस्क्यू
यह घटना आईवीपी के गेट नंबर 3 के सामने हुई थी। इस घटना के बाद आईवीपी के जवान मौके पर पहुंचे रेस्क्यू किया गया। लगभग आधा घंटे तक आईटीवीपी के जवान,और पुलिस बल ने रेस्क्यू किया,उसके बाद इस इस मलवे में दबी मॉ और बेटी को निकाला गया,जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पूरे मामले को देखा जाए तो यातायात व्यवस्थाओं को सुचारु चलाने वाले यातायात प्रभारी की अंधेदेखी है क्योंकि पिछले 10 सालों से यातायात प्रभारी इसी शहर मे पदस्थ हैं लेकिन आज दिनांक तक उनको यह मालूम नहीं चला कि यह अंधा मोड़ एक्सीडेंटल जॉन भी हो सकता है।