शिवपुरी।मंगलवार को जनसुवाई में शहर के गवर्नमेंट बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भोजन में कीड़े होने की शिकायत कलेक्टर से की। विद्यार्थियों ने कलेक्टर को भोजन में मिले कीड़ों के फोटो दिखाए। इसके अलावा वार्डन पर छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया। छात्रों ने कलेक्टर से छात्रावास की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की।
रसोइया पर शराब पीकर खाना बनाने का आरोप
ठकुरपुरा स्थित गवर्मेंट एसटी/एससी बॉयस हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के वार्डन शिवदयाल वर्मा छात्रों को नियमानुसार खाना नहीं देते है। भोजन में अकसर कीड़े निकल मिल जाते है। जब वार्डन से खराब खाने की शिकायत करते हैं, तो वह गालियां देता है। वहीं, खाना बनाने वाला रसोइया शराब के नशे में खाना बनाता है और
यहां 6 में 5 शौचालय जाम
हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में 6 शौचालय है, लेकिन 5 शौचालय जाम हो चुके हैं। अभी सभी छात्र एक ही गंदगी से भरे शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। उन्हें नहाने के लिए हॉस्टल की छत पर लगी टंकी पर जाना पड़ता है। यहां पानी की टंकी में भी गंदगी जमी है। छात्रावास में फर्नीचर की व्यवस्था भी नहीं है। पढ़ने के लिए टेबल आदि उपलब्ध नहीं कराई गई है। छात्रावास के पंखे भी खराब पड़े है। जब इसकी शिकायत वार्डन शिवदयाल वर्मा से की जाती हैं, तो उनके वह छात्रों को धमकाते है। जिससे हॉस्टल के छात्रों को मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है। छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन और रसोईयां को हटाने की मांग की है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने तत्काल आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी राजेंद्र जाटव को जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं, आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी राजेंद्र जाटव ने छात्रों की समस्या को सुन हॉस्टल की खामियां दूर करने का आश्वासन दिया।