Home Editor's Pick बैराड़ में गौशाला की बाउंड्री तोड़ने से नाराज महंत ने अन्न जल...

बैराड़ में गौशाला की बाउंड्री तोड़ने से नाराज महंत ने अन्न जल त्याग कर अपने आप को किया कमरे में बंद

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह और नगर वासी महंत को मनाने में जुटे

शिवपुरी जिले के बैराड़ में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर शनि मंदिर के पास स्थित गौशाला की बाउंड्री वॉल तोड़ डाली। प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज गोल पहाड़िया वाले मंदिर के महंत ने अन्न जल त्याग कर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है। महंत द्वारा अन्न जल त्याग करने और कमरे में बंद होने की सूचना जैसे ही नगर वासियों को मिली नगर वासी महंत को मनाने गोल पहाड़िया मंदिर पर पहुंचे लेकिन मंहत किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। सूचना पर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए महंत को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली है। देखिए क्या है पूरा मामला