Home Crime news बुजुर्ग किसान से 50 हजार की लूट,बाइकर्स गैंग ने दिया घटना को...

बुजुर्ग किसान से 50 हजार की लूट,बाइकर्स गैंग ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में बुजुर्ग किसान के साथ लूट का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की है। बुजुर्ग बैंक से पैसे निकालकर वापिस लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनसे 50 हजार लूटकर फरार हो गए। पुलिस की ओर से मामले की पड़ताल की जा रही है।

सेसई सड़क गांव के रहने वाले नंदकिशोर जाटव ने बताया कि वे किसानी का काम करते हैं। जल्द ही खेतों में सरसों की बुआई की जानी है। इसको लेकर उनके पिता रामचरण जाटव (75) सोमवार को गांव के मध्यांचल ग्रामीण बैंक में पैसे निकालने गए थे। वे दोपहर 12 बजे बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैन मंदिर की क्रॉसिंग पर उन्हें बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और बातचीत करने लगे। उनमें से एक बदमाश ने उनके पिता की जेब में हाथ डालकर 50 हजार रुपये निकाल लिए और धक्का देते हुए शिवपुरी की ओर भाग गए।

पुलिस की जांच जारी

इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट का कहना हैं कि किसान रामचरण जाटव ने सोमवार को लूट की शिकायत दर्ज कराई। मामले में एक पुलिस टीम को जांच के लिए लगाया गया हैं। मंगलवार को टीम बैंक के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है।