Home Main Stories केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूरा किया अपना वादा,शिवपुरी पहुंची खाद की रैक...

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूरा किया अपना वादा,शिवपुरी पहुंची खाद की रैक – विजय शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य

शिवपुरी जिले में डीएपी खाद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से डीएपी और एनपीके खाद की रैक सोमवार शिवपुरी पहुंच गई है। यहां से क्षेत्र के सभी किसानों के लिए खाद पहुंचा दिया गया है। यहां आपको बता दें कि हाल ही में संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी में किसानों से खाद की किल्लत दूर करने का वादा किया था जिस पर सिंधिया ने अपना वादा निभाया है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और कट्टर सिंधिया समर्थक विजय शर्मा ने बताया कि हमारे लिए हमेशा चिंतित रहने बाले विकास के मसीहा केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिले में मार्कफेड डबल लॉक गोदाम के लिए 516 मेट्रिक टन एमपी एग्रो के लिए 25 मेट्रिक टन और प्राइवेट के लिए 250 मेट्रिक टन डीएपी और एनपीके खाद प्राप्त हुआ है। सोमवार को शिवपुरी में खाद की रैक खाली हो गई है। विजय शर्मा ने बताया कि किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि हमारे परिवार के मुखिया श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारी हर समस्या को लेकर हमेशा चिंतित रहते है और उसके समाधान का प्रयास करते हैं