शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के मेनवाडा गांव में मां और भाई के हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपी ने अपनी 110 साल की मां और 70 साल के बड़े भाई को जमीनी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया था।
मक्के के खेत में दिन भर छुपा रहा आरोपी, रात में पुलिस ने पकड़ा
![](https://bharatsamachaar.com/wp-content/uploads/2024/10/img_20241008_1911201223103465074483548-1024x776.jpg)
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी राजवंत उर्फ राजा पर दस हजार का इनाम घोषित कर पांच टीमें बनाई थी। घटना के बाद से सभी टीम और लगातार आरोपी की तलाश कर रहीं थी। आरोपी अपना मोबाइल बंद किए हुए था। रात के समय आरोपी ने अपना फोन ऑन किया, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगा। आरोपी रामसिंह कुशवाह के मक्का के खेत में छुपा बैठा था और रात में कही भागने की फिराक में था। लेकिन देर रात इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आज उसे जेल भेज दिया गया है।