कॉलोनी में सांप छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
शिवपुरी सांपों की आड़ लेकर न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी के परिवारों से ठगी का अजीब तरीका सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही लोगों के होश उड़ गए। दरअसल कॉलोनी में हर दूसरे और तीसरे दिन किसी ने किसी घर में सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं। इन सांपों को पकड़ने के एवज में पारंगत कुछ लोग मोलभाव कर परिवारों से कीमत वसूलकर ले जाते हैं। शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आ गई। यह फुटेज सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक न्यू द्वारिकापुरी कॉलोनी में व्यापारी अमित खंडेलवाल के घर के पास दो सांप लोगों ने देखे। एक सांप को एक व्यक्ति ने खाली प्लॉट में उठाकर फेंक दिया। दूसरे सांप को कुछ लोगों ने देखकर प्लॉट में फेंक दिया। सामने घर में रहने वाले पड़ोसी देशमुख को आशंका हुई कि यहां दो सांप निकल आए हैं, कहीं मेरे घर में तो सांप नहीं घुस गया। सीसीटीवी फुटेज देखी तो 4 अक्टूबर की सुबह 4:48 बजे बाइक से युवक आया और डिब्बे से दो सांप को घरों के सामने फेंककर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में सांप फेंकने वाले युवक का चेहरा साफ नजर नहीं आ पाया है। कॉलोनी में घरों के बाहर सांप फेंकने की सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सांप फेंकने की इस हरकत की हर कोई निंदा कर रहा है।