शिवपुरी जिले के नरवर ब्लॉक के थरखेड़ा गांव में उल्टी-दस्त से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि दो चचेरी बहनों के साथ चाची और दादा अस्पताल में भर्ती हैं। ग्राम थरखेड़ा निवासी सलोनी आदिवासी (14) को उल्टी दस्त होने पर परिजन गुरुवार रात 11 बजे नरवर अस्पताल ले गए। जहां शुक्रवार तड़के 4 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद शनिवार-रविवार की रात 2 बजे छोटी बहन रबीना (7) को भी उल्टी दस्त होने लगे।
परिजन उसे ग्वालियर लेकर जा रहे थे, तभी चीनौर के पास रबीना ने भी दम तोड़ दिया। परिजन इस गम से अभी उभरे
भी नहीं थे कि रविवार को मृतक बच्चियों की दो चचेरी बहनें पायल और खुशी के साथ ही चाची कल्लो आदिवासी को भी उल्टी-दस्त होने लगे। परिजन तीनों को सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
कुएं के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा अस्पताल में दादा नब्बू को भी उल्टी दस्त होने लगे। हालत गंभीर होने पर चाची व दादा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में अन्य कोई उल्टी दस्त का मरीज नहीं मिला। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर का कहना है कि दोनों बच्चियों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है। ये लोग जिस कुएं का पानी पीते हैं उसका सैंपल लेकर जांच को भेजा है।