Home Editor's Pick एसपी अमन सिंह राठौर ने 20 लाख की कीमत के गुम हुए...

एसपी अमन सिंह राठौर ने 20 लाख की कीमत के गुम हुए 100 मोबाइल क़ो मालिकों क़ो बापस किए

शिवपुरी एसपी ने आज (शुक्रवार) कंट्रोल रूम पर कार्यक्रम आयोजित कर गुम और चोरी हुए 20 लाख की कीमत के 100 मोबाइलों को उनके असल मालिकों के सुपुर्द कर दिया है। उक्त मोबाइलों के गुम और चोरी हो जाने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई गई थी।

साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 100 मोबाइल बरामद कर लिए हैं जिन्हें आज एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कन्ट्रोल रुम से लोगों को वापस किया गया। अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रसन्न दिखे और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यवाद कहा।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि आज जो मोबाइल असल मालिकों को लौटाया गया हैं। उनमें सबसे ज्यादा गुम होने वाले हैं। इस सभी मोबाइल धारकों मोबाइल गुम और चोरी होने की शिकायत पुलिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इन मोबाइलों को खोज निकाला हैं। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने साइबर टीम और इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिए सराहना की।