Home Editor's Pick ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,सड़क पर मिली नोट की...

ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,सड़क पर मिली नोट की गड्डी मालिक को लौटाईं

जिले की कोलारस कस्बे में चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यहां सड़क पर मिली सौ रूपए के नोट की गड्डी को ऑटो चालक ने वापस लौटा दिया है। जेब से गिरे पैसों को वापस पाकर युवक ने ऑटो चालक को धन्यवाद किया है।

जानकारी के मुताबिक कोलारस कस्बे के जगतपुर का रहने वाला संतोष सिंघल मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार होकर बैंक ऑफ इंडिया के सामने से होकर गुजर था। इसी दौरान उसकी जेब में रखी 99 सौ-सौ के नोट की गड्डी गिर गई थी। यह नोट की गड्डी कोलारस के रहने वाले ऑटो चालक आदिल शाह को सड़क पर गिरी हुई मिली थी।

आदिल शाह ने नोटों की गड्डी बैंक ऑफ इंडिया के सामने दुकान के संचालक शुभम विंदल को दे दी थी। जब संतोष गुम हुए पैसों को तलाशता दुकानदार शुभम विंदल के पास पहुंचा था। तब शुभम ने सारी बात संतोष को बताई थी। इसके बाद ऑटो चालक आदिल शाह को मौके पर बुलाया गया। आदिल ने अपने हाथों से नोटों की गड्डी संतोष सिंघल को लौटा दी। संतोष ने पैसे पाकर आदिल की ईमानदारी देखते हुए उनका धन्यवाद किया।