शिवपुरी जिले रन्नौद कस्बे के सरकारी अस्पताल में खड़ी एक टवेरा कार में आज सुबह 4-5 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। कार मालिक ने कार में आग लगाए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
रन्नौद कस्बे के रहने वाले संकित जैन उर्फ पिंकेश ने बताया कि उसने अपना टवेरा वाहन रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रात के समय खड़ा कर दिया था। अज्ञात लोगों ने उसके वाहन में आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच आग लगा दी। कार में भड़की आग की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। संकित जैन का कहना है कि उसकी कार में अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है। इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई गई है।