Home Editor's Pick Shivpuri:शिवपुरी में गरीबों का हक छीन रहे माफिया,निजी गोदाम में पकड़ा गया...

Shivpuri:शिवपुरी में गरीबों का हक छीन रहे माफिया,निजी गोदाम में पकड़ा गया भारी मात्रा में पीडीएस का गेंहू-चावल

सहरिया क्रांति की सूचना पर प्रशासन ने की कार्यवाही

शिवपुरी गरीबों का हक माफिया छीन रहे हैं। सरकारी गेंहू, चावल बाजार में बेचा जा रहा है,जबकि कार्ड धारक भटकते रहते हैं। शिवपुरी जिले में एक निजी गोदाम से प्रशासन की टीम ने भारी मात्रा में गरीबों के लिए बांटने आया गेहूं और चावल पकड़ा है।  टीम द्वारा वेयरहाउस को सील कर अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सामाजिक संगठन सहरिया क्रांति के कार्यकर्ताओं की सूचना पर शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने ग्राम नीपडांग में स्थित स्वास्तिक महालक्ष्मी इंडस्ट्री का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्तिक महालक्ष्मी इंडस्ट्री के वेयरहाउस में भारी मात्रा में गरीबों को बांटने के लिए आया खाद्यान्न पाया गया। टीम ने वेयर हाउस से चावल के 1580 कट्टे ,गेहूं के 1172, छोटे चावल के 314, धान के 152 कट्टे पाए गए। वेयर हाउस में एक ट्रक MH 1B BG0925 खड़ा था जिसमें गेहूं के 85 कट्टे पाए गए। सभी खाद्यान्न के कट्टे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस(PDS) के पाए गए जिनको जप्त किया गया है। वेयरहाउस को सील बंद किया गया और अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।