Home Editor's Pick Shivpuri:नशे में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, विवाद के...

Shivpuri:नशे में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में 28 साल के युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। नशे की हालत में आत्मदाह के प्रयास में युक्क की छाती झुलस गई है। सिरसौद निवासी अनिल (28) पुत्र बलवीर वाल्मिकी ने सोमवार की शाम 6 बजे भेड़ एवं ऊन विस्तार केंद्र में पेट्रोल डालकर आग लगा ली। डायल 100 पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सिरसौद अस्पताल भर्ती करा दिया। सिरसौद से जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया तो अनिल वापस घर चला गया। बताया जा रहा है कि अनिल वाल्मिकी नशे की हालत में था। पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ। फिर बोतल में पेट्रोल भरकर लौटा और खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। छाती झुलसने से युवक घायल हो गया।